ठेकुआ कैसे बनाते है | Gud Aur Aata Thekua | Thekua Recipe Bihari Style

thekua recipe bihari style

छठ पूजा (Chhath Puja) के पावन पर्व पर बनाएं ठेकुआ प्रसाद (Thekua Prasad) । यह पारंपरिक बिहारी स्टाइल गुड़ और आटे (Gud Aur Aata Thekua) से बनाई गई ठेकुआ रेसिपी है। जिसे छठ में प्रसाद (Thekua Recipe Bihari Style) के लिए हर घर में बनाया जाता है आइए जाने कि इसे आसानी कैसे बनाएं

सामग्री: Ingredients For Gud Aur Aata Thekua

  • Wheat flour (गेहूं का आटा) – 2 कप
  • Jaggery (गुड़) – 1 कप (कसा हुआ)
  • Fennel seeds (सौंफ) – 1 टेबल स्पुन
  • Cardamom powder (इलायची पाउडर) – 1/2 टेबल स्पुन
  • Ghee or oil (घी या तेल)- 4-5 टेबल स्पुन (मोयन के लिए)
  • Ghee or oil (घी या तेल) – तलने के लिए
  • Water (पानी) – गुड़ को घोलने के लिए

गुड़ और आटे का ठेकुआ बनाने की विधि: How To Make Jaggery And Flour Thekua

गुड़ की चाशनी तैयार करें:

सबसे पहले, एक पैन में 1/2 कप पानी डालें और उसमें कसा हुआ गुड़ डालें।

chhath puja wala thekua kaise banta hai


इसे धीमी आंच पर गर्म करें और गुड़ को पूरी तरह से घुलने दें।

gud aur aate ka thekua kaise banta hai

जब गुड़ अच्छी तरह से घुल जाए, तो गैस बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें।
आटा गूथें:

एक बर्तन में गेहूं का आटा लें। इसमें सौंफ इलायची पाउडर और 4-5 चम्मच तेल डालें और मिलाएँ

chhath puja thekua recipe


अब ठंडी गुड़ की चाशनी को धीरे-धीरे डालते हुए आटे को गूथें। आटा ज्यादा सख्त नहीं होना चाहिए,

chhath puja gud aur aate ka thekua kaise banta hai

बल्कि नर्म और मोड़ने लायक होना चाहिए। आटे को ढककरआधे घंटे के लिये रख दीजिये
ठेकुआ को आकार दें:

thekua pitha kaise banate hain

आटे से छोटी-छोटी लोइयां बनाएं। अब इन्हें हथेली से दबाकर गोल, फ्लैट ठेकुआ का आकार दें।

chhath puja prasad recipe

आप चाहें तो इन पर चम्मच या स्टिक से डिजाइन बना सकते हैं।
तलना:

एक कढ़ाई में घी या तेल गरम करें। ठेकुआ को मध्यम आंच पर सुनहरा होने तक तलें।

gud ka thekua recipe


जब ठेकुआ दोनों तरफ से अच्छी तरह से पक जाएं और सुनहरे हो जाएं,

atta gur thekua recipe

तो इन्हें कढ़ाई से निकालकर टिश्यू पेपर पर रखें, ताकि अतिरिक्त तेल निकल जाए।
परोसें:

छठ पूजा के दौरान प्रसाद के रूप में ठेकुआ बनाया जाता है, यह ठेकुआ लंबे समय तक स्टोर भी किया जा सकता है और खासकर त्योहारों में इसे बनाया जाता है।

छठ पूजा खरना प्रसाद के लिए लिंक पर क्लिक कीजिये

मुझे विश्वास है की आपलोगों को ये रेसिपी बहुत पसंद आयी होगी। अगर आपको इस रेसिपी से जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है। और हम कोशिश करेंगे की उसे जल्द से जल्द आपको बता दे। धन्यवाद!

आपका फीडबेक हमारे लिए महत्वपूर्ण है। कृपया आप आर्टिकल को रेट अवश्य करें व अपने बहुमूल्य कॉमेंट्स जरूर 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *